Follow Us on Facebook

Follow Now

Join Telegram Channel

Join Now

धमाका! अमन सहरावत ने रचा इतिहास, कुश्ती में भारत को मिला छठा मेडल

पेरिस ओलंपिक में भारत का धमाल जारी है! लगातार दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने देश के नाम मेडल दिलाया है। जहां गुरुवार को हॉकी टीम और नीरज चोपड़ा ने कमाल किया, वहीं शुक्रवार को अमन सहरावत ने कुश्ती में देश को पहला ओलंपिक मेडल दिला दिया।

कुश्ती में ऐतिहासिक जीत

भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने शुक्रवार को पुरुषों की 57 किलो ग्राम फ्रीस्टाइल में पुएर्तो रिको के दारियान क्रूज़ को 13-5 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। ये भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में पहला कुश्ती मेडल है।

ओलंपिक डेब्यू पर ही मेडल जीतने वाले अमन भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान थे। महज 21 साल और 24 दिन की उम्र में वो भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक मेडलिस्ट बन गए हैं। पिछले साल एशियाई चैंपियन और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता रहे अमन ने पहले राउंड में 6-4 की बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात अंक हासिल किए।

स्कोर: अमन सहरावत (भारत) ने दारियान क्रूज़ (पुएर्तो रिको) को 13-5 से हराया

वहीं, नीरज चोपड़ा को शुक्रवार को सिल्वर मेडल मिला। टोक्यो के गोल्ड मेन ने इस बार पाकिस्तान के अरशद नदीम के रिकॉर्ड तोड़ थ्रो के आगे घुटने टेक दिए।

हालांकि, गोल्फ और एथलेटिक्स में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अदिति और दीक्षा गोल्फ में पीछे चल रही हैं, वहीं एथलेटिक्स में 4×400 मीटर रिले में दोनों ही टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकीं।

भारत के अब तक के मेडल और रिकॉर्ड

  • नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स) – सिल्वर
  • अमन सहरावत (कुश्ती) – कांस्य
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम – कांस्य
  • स्वप्निल कुसाले (शूटिंग) – कांस्य
  • मनु भाकर-सरबजोत सिंह (शूटिंग) – कांस्य
  • मनु भाकर (शूटिंग) – कांस्य
  • अमन सेहrawat सबसे कम उम्र के व्यक्तिगत ओलंपिक मेडलिस्ट
  • नीरज चोपड़ा पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट जिन्होंने दो ओलंपिक मेडल जीते
  • 1972 के बाद पहली बार भारत ने लगातार दो ओलंपिक में हॉकी में मेडल जीता
  • लक्ष्य सेन पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी जिन्होंने ओलंपिक में सेमीफाइनल में जगह बनाई
  • 52 साल बाद भारत ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हॉकी में हराया
  • धीरज और अंकिता ने तीरंदाजी में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
  • शूटिंग में तीन मेडल, किसी एक खेल में भारत का सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक प्रदर्शन
  • मनुका बत्रा पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जिन्होंने ओलंपिक में सिंगल्स प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई
  • मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट
  • मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने भारत को पहला ओलंपिक शूटिंग टीम मेडल दिलाया
  • मनु भाकर पहली भारतीय महिला शूटर जिन्होंने ओलंपिक मेडल जीता

Edukraze के साथ अपडेट रहें:

Share on:

1 thought on “धमाका! अमन सहरावत ने रचा इतिहास, कुश्ती में भारत को मिला छठा मेडल”

  1. I’d have to examine with you here. Which is not one thing I usually do! I take pleasure in reading a post that may make folks think. Additionally, thanks for permitting me to comment!

    Reply

Leave a comment