शिमला: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। प्रदेश सरकार जल्द ही इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) और टांडा मेडिकल कॉलेज में 1050 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इनमें डॉक्टर और नर्सों के पद शामिल हैं, जिन्हें भरा जाएगा।
दो प्रमुख अस्पतालों में होंगी भर्तियां
प्रदेश सरकार द्वारा कुल 200 डॉक्टर और 850 नर्सों के पद भरे जाएंगे। टांडा मेडिकल कॉलेज में 450 नर्सों के पद और IGMC में 400 नर्सों के पद भरे जाएंगे।
हिमकेयर योजना को लेकर चर्चा
विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान हिमकेयर योजना पर भी चर्चा हुई। विपक्षी विधायकों ने सरकार से सवाल किए कि निजी अस्पतालों में इस योजना को बंद करने के क्या कारण हैं और अब तक निजी अस्पतालों को किए गए भुगतानों की जानकारी मांगी गई।
स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के जवाबों में विरोधाभास
विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के बयानों में विरोधाभास है। एक ओर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमकेयर योजना में कोई अनियमितता नहीं है, वहीं मुख्यमंत्री ने योजना को निजी अस्पतालों में बंद करने का कारण अनियमितताएं बताईं।
स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने बताया कि सहारा और हिमकेयर योजनाएं अब भी क्रियाशील हैं। सहारा योजना के तहत 16798 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 11419 स्वीकृत हो चुके हैं। वहीं, हिमकेयर योजना के तहत 2 लाख 43 हजार से अधिक आवेदन स्वीकृत हुए हैं।