हिमाचल सरकार ने पहली कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा के लिए एडसिल को चुना, 30 लाख की लागत
धर्मशाला, 28 दिसंबर 2023: हिमाचल प्रदेश सरकार ने क्लास थ्री की भर्तियों में पहली कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए भारत सरकार की एक कंपनी एडसिल को चुना है। एडसिल यानी एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड शिक्षा मंत्रालय के टेक्निकल एजुकेशन के तहत बनी मिनी रत्न एजेंसी है।
इससे पहले राज्य सरकार क्लास थ्री की भर्तियों के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विस जैसी प्राइवेट एजेंसी को चुनने पर विचार कर रही थी। लेकिन बाद में पता चला है कि भारत सरकार की एजेंसी सीडैक भी टीसीएस से ही एग्जाम करवाती है। ऐसे में एडसिल को भी इस भर्ती परीक्षा के लिए चुना गया।
कैबिनेट के सामने रखे गए मामले के अनुसार राज्य सरकार को 31 मार्च से पहले इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर नियुक्तियां देनी हैं। इसी टाइमलाइन के हिसाब से टीसीएस और एडसिल से इस एग्जाम को करने की लागत पूछी गई थी। टीसीएस ने 700 रुपए प्रति छात्र फीस बताई थी, जबकि एडसिल ने 916 रुपए प्रति छात्र फीस बताई थी। साथ में शर्त यह लगाई है कि यदि आवेदक कम भी हो, तो भी राज्य सरकार को 3000 छात्रों की फीस का भुगतान करना ही होगा। दो माह के भीतर रिजल्ट देने की गारंटी भी एडसिल ने दी है। इसलिए कैबिनेट ने ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट का एग्जाम इस एजेंसी को देने को कहा है।
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट पोस्ट कोड 1073 में कुल 162 पद भरे जाने हैं, जबकि इसके लिए आवेदक सिर्फ 1848 हैं। यानी 3000 आवेदकों की फीस अब सरकार देगी और इस भर्ती परीक्षा की लागत ही करीब 30 लाख आएगी।
दूसरी तरफ राज्य चयन आयोग को फंक्शनल करने को लेकर भी हरकत शुरु हो गई है। बुधवार को कार्मिक विभाग के सचिव डॉ अमनदीप गर्ग के साथ राज्य चयन आयोग के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर डॉ. राजकृष्ण परुथी की बैठक हुई। आयोग को फंक्शनल करने के लिए रूल्स आफ बिजनेस बनाने की तैयारी अब चल रही है। साथ ही आयोग में स्टाफ के पद सृजित करने को लेकर भी फाइल चल पड़ी है। इससे आगे की कार्रवाई मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शिमला लौटने के बाद होगी।